टिप्पर ने मरी टक्कर , ट्रक ने कुचली महिला
हादसों में दहला हिमाचल विभिन्न जगहों पर हुए हादसों में तीन की मौत हुई है और सात लोग घायल हुए हैं। यह हादसे ऊना, बिलासपुर, कुल्लू व सिरमौर में हुए हैं। बिलासपुर में ट्रक नीचे एक महिला के आने से दर्दनाक मौत हो गई है। ऊना व पांवटा में बाइक सवारों ने अपनी जान से हाथ धोया है।
ऊना/बिलासपुर। अंब पुलिस थाना के तहत पड़ते पक्का परोह में तीखे मोड़ पर एक बाइक अनियंत्रित होकर टिप्पर से टकरा गई। इसके चलते बाइक चालक की मौत हो गई। युवक की पहचान मनोज कुमार (25) पुत्र ब्रह्म दास निवासी ज्वाल तहसील अंब जिला ऊना के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि युवक बाइक पर सवार होकर चंडीगढ़ में अपने भाई व भाभी के पास जा रहा था। अंब मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर पक्का परोह पर तीखे मोड़ पर बाइक अनियंत्रित होकर विपरित दिशा से आ रहे एक टिप्पर से टकरा गई, जिसके चलते बाइक चालक बुरी तरह से लहूलुहान हो गया और हादसे को देख स्थानीय लोगों ने युवक को आनन-फानन में उपचार के लिए सिविल अस्पताल अंब में पहुंचाया।
जहां पर तैनात चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया। उधर, डीएसपी अंब मनोज जम्वाल ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया है और पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
बिलासपुर जिला के दयोथ के पास रविवार शाम के समय बाइक पर सवार महिला की ट्रक के नीचे आने से मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि महिला और उसका बेटा अपने रिश्तेदारों के घर से घर की ओर जा रहे थे। बाइक अनियंत्रित हो गई और टायर के नीचे आ गई। लोगों ने 108 व पुलिस को सूचित किया। तब तक महिला की मौत हो चुकी थी। महिला की पहचान सत्या देवी (45) गांव खनसरा पोस्ट ऑफिस रघुनाथ पुरा बिलासपुर के रूप में हुई है। बिलासपुर अशोक कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कल सुबह करवाया जाएगा।
पांवटा साहिब में एक की मौत, एक घायल
पांवटा साहिब। एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई है। हादसा नाहन-पांवटा एनएच-7 पर ग्राम पुरूवाला में हुआ। जहां एक कार और बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, पांवटा-शिलाई मार्ग पर सिरमौरी ताल के करीब रविवार दोपहर टमाटरों से भरी पिकअप करीब 30 फीट गहरी खाई में लुढ़क गई। गाड़ी में चार लोग सवार थे। इस हादसे में चालक मोहन सिंह को ही कुछ चोटें आई हैं, जबकि अन्य लोग सुरक्षित हैं।
ढांक में गिरी कार दो बच्चों सहित 6 लोग घायल, दो गंभीर
कुल्लू। उपमंडल बंजार के जिभी से पांच किमी आगे शाच में एक कार 200 फीट गहरी ढांक में गिर गई। कार में सवार एक परिवार के पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में प्रकाश (43) पुत्र मेघ सिंह गांव जुडाली, हेमलता (38) पत्नी प्रकाश, लुकेंद्र (8) पुत्र प्रकाश चंद, ललित (5) पुत्र प्रकाश, हेमराज (37) पुत्र राम लाल गांव झमाच व नीना देवी (31) पत्नी हेमराज शामिल हैं। यह लोग कार से अपने गांव की ओर जा रहा थे। घटना की सूचना मिलते ही बंजार से 108 एंबुलेंस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को बंजार अस्पताल पहुंचाया।
नीना देवी तथा हेमराज को गंभीर रूप से घायल होने के कारण जिला अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं, घ्यागी के पास एक और वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। टाटा इंडिगो जलोड़ी जोत बंजार की ओर आ रही थी कि घियागी से थोड़ा पीछे गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क में पलट गई। गाड़ी में बैठे लोगों को मामूली चोटें आई हैं, जिन्हें सिविल अस्पताल बंजार में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।