हिमाचली गानों को बुलंदियों पर पहुँचाने व दर्शको के लिए नए नए अंदाज में गानों को लिखने व गाने वाले हिमाचली गायक विक्की चौहान एक बार फिर से नए अंदाज में हिमाचली पहाड़ी एल्बम ” सही पकड़े है” का विमोचन आज मला में किया गया | यह एल्बम में 5 के साथ बाजार में ऊतारी गई है जिसमे कुछ एतिहासिक गानों को गाया गया है एल्बम का पहले गाने के से की नाम शुरू होता है |
(1 सही पकड़े है (2 बैश मेरी कार दे (3 धनराजा जुब्बल रा (4 गाँव दो लगो टूर्नामेंट (5 सेवादासी हिस्टोरिकल गाने है
महज 23 वर्ष की उम्र से हिमाचल की लोक गायकी का लोहा मनानेवाले विक्की चौहान का हिमाचल गानों का पहला वीडियो एलबम रिलीज किया था | हिमाचल के छोटे बड़े सभी मंचो से लोकगायकी का जादू विखेर चुके चौहान हिमाचल चुनाव आयोग के 2012 में ब्रांड एम्बेसडर भी रह चुके है जिसके लिए इन्हें आयोग ने सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार से भी नवाज़ा है| विक्की चौहान को गायकी के लिए एक दशक से अधिक सर्वश्रेष्ठ पुरस्कारो से नवाज़ा जा चुका है | विक्की चौहान को हाल ही में बालीवुड शार्ट फिल्म “अंटू की अम्मा” में अध्यापक का मुख्य किरदार निभाने का भी मौका मिला है | विक्की के पहाड़ी गानो ने यू ट्यूब पर धमाल मचा रखा है । महज छह दिन के भीतर ही एक लाख से अधिक लोग विक्की के “पहाड़ी बंदे” गाने को देख चुके थे जिसकी संख्या आज कई लाखो में हैं। विक्की चौहान बचपन से ही पहाड़ी गायकी से जुड़े हैं। विक्की अपने गीतों को खुद लिखते हैं और निर्देशन भी खुद ही करते हैं। विक्की चौहान ने हिमाचली फिल्म कुंजू चंचलो ,नीरू लेगई दिल, में पहली बार लीड रोल एप्लेबैक गायक के रूप में लाखो दर्शको का मन जीता है| विक्की कई तरह की भाषा के ज्ञाता है , इसके अतिरिक्त विक्की चौहान जोंसारी,गढ़वाली गीतों में भी अच्छी पकड़ रखते है। विक्की चौहान भारतीय क्षेत्रीयता की भाषाओँ के पाशर्व गायक है जिन्हें मुख्यतः रोमांटिक गानों के लिए जाना जाता है | इस अंदाज में एक बार फिर विक्की अपनि पहाड़ी एल्बम ” सही पक्कड़े है” के नाम से अपने प्रशंसको के लिए ले कर आए है | आशा है दर्शको को यह गाने पूर्व की तरह पसंद आएगे ,विक्की ने अपने सभी साथियों का भी धन्यबाद किया है जिन्होंने इस कार्य में उनकी मदत की है |दर्शक इससे मियुजिक हंटर यू ट्यूव पर देख सकते है|