ऋषिपाल हत्या मामले में नया मोड़

Date:

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के कसौली में खादीग्राम की दुकान में तैनात ऋषिपाल हत्या मामले में नया खुलासा हुआ है। पुलिस के अनुसार ऋषिपाल की पत्नी और तांत्रिक अजय कुमार के बीच प्रेम प्रसंग के चलते अजय ने कसौली में इस हत्याकांड को अंजाम दिया। कसौली से ऋषिपाल के शव को एक ट्रंक में अजय अपने गांव हरियाणा के क्योड़क (कैथल) ले गया था। यहां शव को अपने आंगन में करीब 11 फुट गहरे गड्ढे में दबा दिया था।हरियाणा पुलिस से संपर्क कर बीते दिन शव को निकालकर लाया गया है। ऋषिपाल के शव को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी शिमला भेज दिया गया है। उधर, पुलिस ने आरोपी अजय को शनिवार को अदालत में पेश किया। यहां से उसे सात दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस आरोपी के पिता को भी पूछताछ के लिए कसौली लाई है। मृतक ऋषिपाल की पत्नी से भी पूछताछ की जा रही है। पता चला है कि अजय का ऋषिपाल के घर आना जाना था। वह उसके बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाता था।

तांत्रिक अजय पिछले करीब एक महीने से कसौली में कमरा लेकर ठहरा था। ऋषिपाल 17 जून के बाद घर से गायब हुआ था। कुछ दिन बाद उसके भाई सतीश ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस थाना कसौली में दर्ज करवाई। जब पुलिस को कोई सुराग नहीं लगा तो ऋषिपाल के भाई ने पुलिस को बताया कि उसे शक है कि कहीं उसके भाई को कोई नुकसान न पहुंचाया गया हो। इसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर तांत्रिक अजय कुमार निवासी क्योड़क कैथल (हरियाणा) को शक के आधार पर हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने बताया कि उसने ऋषिपाल की हत्या कर उसका शव अपने घर के आंगन में दबा दिया है। इसके बाद पुलिस ने हरियाणा पुलिस से संपर्क कर आरोपी के आंगन से शव को निकाला।

एसपी मधुसूदन ने बताया कि आरोपी को शनिवार को कसौली कोर्ट में पेश किया गया। यहां से उसे 7 दिन का पुलिस रिमांड मिला है। पुलिस मृतक की पत्नी और आरोपी अजय के पिता से भी मामले में पूछताछ कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

सीएम सुक्खू बोले- आईजीएमसी और टांडा मेडिकल कॉलेज को एक साल में करेंगे विकसित

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल प्रदेश विधानसभा...

कुल्लू में सड़क पार कर रही बुजुर्ग महिला को एचआरटीसी बस ने कुचला, मौत

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल प्रदेश के...

बंबर ठाकुर गोलीकांड मामले में दो और आरोपी गिरफ्तार, अब तक हुईं सात गिरफ्तारियां

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला बहुचर्चित बंबर ठाकुर...

हिमाचल के सरकारी स्कूलों में छठी कक्षा से कंप्यूटर विषय पढ़ाने की तैयारी

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल प्रदेश के...