शिमला – आधार डाटा लीक का खुलासा करने वाले एक पत्रकार के खिलाफ दिल्ली पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज किए जाने के विरोध में शिमला प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने आज अध्यक्ष धनंजय शर्मा के साथ राजभवन में राज्यपाल आचार्य देवव्रत से भेंट की और उन्हें ज्ञापन सौंपा। प्रेस क्लब ने इस कार्रवाई को अनुचितए अन्यायपूर्ण और प्रेस की स्वतंत्रता पर हमला बताया है। क्लब के पदाधिकारियों ने कहा कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण की कार्रवाई अनावश्यक है और वे प्रेस की स्वतंत्रता पर किए गए इस हमले की कड़ी निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि यह केवल एक अखबार को डराने का प्रयास ही नहीं बल्कि एक ऐसे प्रचलन की शुरूआत है कि जिसे अभी रोका नहीं गया तो आने वाले समय में प्रेस और लोकतंत्र के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकता है।
पत्रकार के खिलाफ एफआईआर पर राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
Date: