शिमला। नालदेहरा के समीप बडमेंन में गुरुवार सुबह एक गाड़ी के दुर्घटना ग्रस्त हों जाने से उसमे सवार 2 ब्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गए है । दोनों घायलो का आइजीएमसी में उपचार चल रहा है । प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह मोहन लाल 47 एचआरटीसी बस के चालक अपने भाई घनश्याम के साथ करसोग के जुंगी गांव से शिमला जा रहे थे की नालदेहरा के समीप बडमेंन में उनकी निजी कार अनियंत्रित होकर दुर्घटना ग्रस्त में हो गयी । पुलिस को सूचना मिलते ही घायलो को आइजीएमसी में दाखिल करवाया गया जहाँ चिकित्सक उनका इलाज कर रहे है । दोनों घायलो की हालत गम्भीर बनी हुई है । आइजीएमसी के रमेश डॉ रमेश ने मामले की पुस्टि की हैं ।