शिमला। शिमला ग्रामीण के विधायक एवं युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि आज कांग्रेस पार्टी को भी आरएसएस जैसा एक कॉडर खड़ा करने की जरूरत है, जिससे आमजन में पार्टी को मजबूती मिले। उन्होंने कहा कि बीजेपी के देश में एक के बाद एक राज्य पर कब्जा करने के बाद कांग्रेस में भी आज आरएसएस की तर्ज पर पूर्णकालिकों को जरूरत सख्ती से महसूस की जा रही है। उनका कहना है कि इस संबंध में उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ भी चर्चा की है। उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस संगठन को बीजेपी के मुकाबले खड़ा करना है तो इस दिशा में जाना ही होगा। विक्रमादित्य ने यह बात पत्रकारों से बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता ने जो जनादेश दिया है, उसका वे स्वागत करते हैं और जो सरकार सत्तासीन हुई है, उससे उम्मीद है कि जो वादे जनता से किए गए हैं, उसे वे पूरा करेंगे। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि अभी नई सरकार के बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी और कुछ समय बीतने के बाद ही पता चलेगा कि सरकार कैसा काम कर रही है। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि नई सरकार ने पूर्व कांग्रेस सरकार के छह माह के कामकाज की समीक्षा की बात कही है, उसका वे स्वागत करते हैं। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस क्यों हारी, इसका मंथन किया गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के आक्रामक प्रचार और उनके नेताओं की ओर से लगातार हमले हो रहे थे और उनसे मुकाबला केवल वीरभद्र सिंह ही कर रहे थे। उन्होंने कहा कि संगठन और सरकार में तालमेल की कमी भी एक कारण है और टिकट वितरण भी सही नहीं रहा, क्योंकि कई पार्टी प्रत्याशी अपनी जमानत तक नहीं बचा पाए। उन्होंने कहा कि जो कमियां रही हैं उसे दूर करेंगे। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कल सीएलपी के नेता का चयन होगा। उन्होंने कहा कि सीएलपी का नेता ऐसा हो जो सबको साथ लेकर चले और वह कम से कम तीन बार का विधायक तो होना ही चाहिए।
कांग्रेस मे भी आरएसएस जैसा कॉडर खड़ा करने की जरूरत – विक्रमादित्य
Date: