5 जनवरी से परिवार नियोजन शिविरों का आयोजन – नीरज

Date:

 

शिमला। मुख्य चिकित्सा अधिकारी शिमला डा. नीरज मित्तल ने बताया कि जनवरी माह में शिमला जिला के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में परिवार नियोजन कैम्पों का आयोजन किया जाएगा। डॉ. मित्तल ने बताया कि मशोबरा खंड के सिविल अस्पताल ठियोग में 5 जनवरी, नागरिक अस्पताल सुन्नी में 6 जनवरी, सिविल अस्पताल रोहडू में 8 जनवरी, सिविल अस्पताल रोहड़ू चिढ़गांव में 9 जनवरी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरस्वती नगर में 10 जनवरी तथा नागरिक अस्पताल कुमारसेन तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटखाई में 15 जनवरी को विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा परिवार नियोजन कैम्पों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नागरिक अस्पताल कोटगढ़ में 16 जनवरी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागांव में 17 जनवरी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धामी में 18 जनवरी, सिविल अस्पताल जुन्गा में 19 जनवरी, नागरिक अस्पताल रोहडू, सिविल अस्पताल रोहड़ू तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ननखड़ी में 22 जनवरी को विशेषज्ञ चिकित्सक दल द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिमला जिला के मशोबरा खंड के सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशोबरा, सिविल अस्पताल जुब्बल में 23 जनवरी, नागरिक अस्पताल सुन्नी में 27 जनवरी, सिविल अस्पताल ठियोग, चौपाल में 29 जनवरी तथा 30 जनवरी को सिविल अस्पताल चौपाल में परिवार नियोजन कैम्प आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रामपुर खंड में एमजीएमएससी में हर महीने के प्रत्येक शनिवार तथा डीडीयू अस्पताल शिमला में प्रत्येक सोमवार, बुधवार तथा शुक्रवार को भी स्त्री रोग विशेषज्ञ दल द्वारा परिवार नियोजन कैम्प का आयोजन किया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

मध्य जोन के 43,875 युवा दिखाएंगे दमखम, पांच जिले चार मैदान

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल के मध्य...

HRTC बस में ऑनलाइन टिकट ले रहे यात्री, 75 फीसदी सवारियां ऐसे कर रही भुगतान

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल पथ परिवहन...

रोबोटिक सर्जरी पर धर्मशाला में होगा फैसला

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला शीतकालीन प्रवास के...