न्यू ईयर के जशन पर शिमला में 7 बड़े पुलिस अधिकारी सहित 500 जवान देंगे पहरा

Date:

शिमला। राजधानी में न्यू ईयर को लेकर जहां पर्यटकों सहित स्थानीय लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है, वहीं अब पुलिस प्रशासन ने भी अब अपनी कमर कस ली है। न्यू ईयर का जिमा 7 बड़े पुलिस अधिकारी सहित 500 जवानों को सौंप दिया है। वहीं शहर को पुलिस ने 7 सैक्टरों में बांटा है। प्रत्येक सैक्टर में एक अधिकारी तैनात रहेगा। अधिकारियों की ड्यूटी को लेकर प्रशासन ने अधिसूचना जारी कर दी है। सबसे ज्यादा रिज व मालरोड पर शाम के समय में पुलिस का पहरा रहेगा, ताकि शरारती तत्व किसी भी प्रकार की कोई हरकत न कर सके। इनमें महिला पुलिस विशेष रूप से तैनात रहेगी। हर वर्ष न्यू ईयर पर कुछ न कुछ घटनाएं होती रहती है, लेकिन इस वर्ष पहले ही पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए है, ताकि कोई भी घटनाएं पेश न आए। इन दिनों पर्यटकों की सं या भी बढ़ चुकी है। शाम के समय में रिज मैदान पर पर्यटक भारी मात्रा में जश्न मना रहे है। पुलिस प्रशासन द्वारा किसी ाी प्रकार की पर्यटकों को परेशानी नहीं आने दी जा रही है। इसके अलावा होटलों में भी कड़ी नजर रखी जाएंगी। पुलिस का कहना है कि अगर पर्यटक एवं स्थानीय लोगों को किसी ाी प्रकार की दिक्कत होती है तो वह पुलिस को कभी भी संपर्क कर सकते। पुलिस विभाग ने रिज और मालरोड पर ही अधिकारियों की ड्युटियां नहीं लगाई है, बल्कि पुराना बस स्टैंड, बालुगंज, टुटी कंडी, छोटा शिमला, संजौली, लक्कड़ बाजार, ढली आदि में ड्यूटियां लगाई है। अब किसी भी प्रकार की लोगों को परेशानी नहीं आने दी जाएंगी। प्रशासन ने पर्यटक की आमद बढऩे पर शिमला के सील्ड रोड को भी खोल दिए है। अब इन रोड पर पर्यटक आसानी से अपने वाहन को पार्क कर सकेंगे। पुलिस ने ट्रैफिक के लिए भी पुलिस प्रशासन द्वारा विशेष इंतजाम किए है। नव वर्ष मनाने के लिए काफी सं या में पर्यटक शिमला का रूख करते हैं। वहीं स्थानीय लोग भी इस जशन में शामिल होते हैं। इस दौरान रिज मैदान और इसके आस-पास की जगह में काफी भीड़ भी हो जाती है। ऐसे में लोगों को कोई परेशानी पेश न आए इसको लेकर पुलिस पहले ही तैयार हो गई है।

तीसरी आंख से भी रहेंगी पूरी नजर 
रिज व मालरोड पर सबसे ज्यादा लोग जश्न मनाते है। ऐसे में अतिरिक्त पुलिस की जरूरत भी यहीं पर पड़ती है, लेकिन सबसे बड़े फायदेमंद की बात तो यह होगी की यहां पर सी.सी.टी.वी. फुटेज लगे हुए है। अगर कोई शरारती तत्व हरकत करने में पेश आएगा तो वह कैमरे में कैद हो जाएगा। ऐसे में तीसरे आंख से भी सुरक्षा को लेकर पूरी नजर रहेंगी।
कोट 
न्यू ईयर को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो गई है। जगह-जगह पर पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है। सील्ड रोड को खोल दिया गया है। यहां पर पर्यटकों को गाड़ी पार्क करने की सुविधा दी जाएगी। पर्यटकों को किसी भी तरह की ट्रैफिक से संबंधित दिक्कत नहीं आने दी जाएगी।
-सौम्या साम्बशिवन एस.पी. शिमला। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

अंग्रेजों के जमाने के पुलों को संजोने के लिए रेलवे को मिली ब्रिज शील्ड

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हेरिटेज रेललाइन पर...

कैदियों के लिए छोटी पड़ने लगीं प्रदेश की जेलें, 2880 पहुंची संख्या

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल की जेलें...

शिमला-धर्मशाला के लिए हफ्ते में तीन दिन ही होगी अब उड़ान, एयरलाइन ने की कटाैती

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला शिमला और धर्मशाला...

होटलों में खाने-ठहरने पर 20 फीसदी छूट, कमरे की बुकिंग पर कैंडल लाइट डिनर

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला वेलेंटाइन डे पर...