शिमला। बहुचर्चित कोटखाई नाबालिक छात्रा गैंग रेप व हत्या मामले में आरोपी सूरज की लॉकअप में हत्या मामले में गिरफ्तार आईजी जहूर जैदी समेत 8 पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों के वॉइस सैम्पल लेने के लिए जिला अदालत में शुक्रवार को सुनवाई हुई । जिला अदालत में आरोपी पक्ष के ओर से कोई भी वकील ना आने के कारण कोर्ट ने अगली सुनवाई 6 जनवरी को निर्धारित की है । पिछले दो महीने से आरोपी पक्ष की और से वकील ना आने से वॉइस सैम्पल के लिए डेट पर डेट मिलती जा रही है ।
यह था मामला
बीते 4 जुलाई को स्कूल से घर वापस लौटते समय गुड़िया अचानक लापता हो गई थी तथा 6 जुलाई की सुबह उसका शव दांदी के जंगल में पड़ा मिला। गुडिय़ा प्रकरण में सबसे पहले पुलिस ने जांच अमल में लाई थी। इसके बाद यह मामला एसआईटी को सौंपा गया। एसआईटी ने मामला सुलझाने का दावा करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया। इसी बीच यह केस सीबीआई के हवाले कर दिया गया लेकिन उससे पहले पुलिस लॉकअप में एक आरोपी सूरज की हत्या हो गई, ऐसे में सीबीआई ने बीते 22 जुलाई को गुड़िया मर्डर और रेप केस तथा पुलिस लॉकअप हत्याकांड को लेकर अलग-अलग मामले दर्ज किए।गुड़िया मर्डर और रेप केस में अभी तक सीबीआई कोई नई गिरफ्तारी नहीं कर पाई है पर पुलिस कस्टडी में हुई सूरज की मौत कोलेकर एसआईटी को सीबीआई ने गिरफ्तार किया हुआ है।