शिमला/ विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रदेश में केंद्र के वरिष्ट बीजेपी नेता रैली करेंगे। इसमें प्रधानमंत्री मोदी, अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी के सीएम योगी आदित्य नाथ, उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र रावत, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी के साथ.साथ विजय सांपला, मनोज तिवारी आदि यहां प्रचार में आ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि पीएम मोदी यहां तीन दिन रहेंगे और उनका दो, चार और पांच नवंबर को कार्यक्रम बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि दो नवंबर को पीएम मोदी रैहन फतेहपुर में 12 बजे और उसके बाद नाहन हलके में जनसभा करेंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का हिमाचल का पांच दिन का प्रवास होगा। वे 30 अक्टूबर को डलहौजी में 12 बजे जनसभा करेंगे और फिर ज्वाली में 2 बजे रैली करेंगे। बाकी वह नवंबर माह के पहले सप्ताह में रैलियां करेंगे। नड्डा ने कहा कि केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह यहां तीन दिन जनसभाएं करेंगे। वे सभी संसदीय हलकों में प्रचार करेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी 29 अक्तूबर को शाम चार बजे विजन डाक्यूमेंट जारी होगा और केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली इसे जारी करेंगे। नड्डा ने कहा कि यूपी के सीएम योगी आदित्य नाथ 29 अक्टूबर को रेणुका में जनसभा करेंगे और फिर अर्की और उसके बाद हरोली के कांगड़ में जनसभा करेंगे। 30 अक्तूबर को वे नालागढ़ में, फिर डाडासीबा और उसके बाद नगरोटा बगवां में रैली करेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी समेत अन्य बीजेपी नेता त्रिवेंद्र रावत, मनोहर लाल खट्टर, विजय सांपला, मनोज तिवारी भी यहां प्रचार करेंगे।
भाजपा के वरिष्ट नेता हिमाचल में करेगे रैलियां : जेपी नड्डा
Date: