वीवीपीएटी मशीन के इस्तेमाल के बारे में सचिवालय में आयोजित हुई कार्यशाला
शिमला /निर्वाचन विभाग द्वारा आज यहां सचिवालय स्थित अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में निर्वाचन विभाग के अधिकारियों ने वीवीपीएटी मशीन की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर मुख्य सचिव वी.सी. फारका ने कहा कि वीवीपीएटी मशीन के इस्तेमाल से मतदाताओं का चुनाव प्रक्रिया में और विश्वास सुदृढ़ होगा और पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित हो सकेगी। वीवीपीएटी के माध्यम से मतदाता उसके डाले गए वोट के सत्यापन के बारे में मशीन में देखकर प्रमाण जान सकता है। संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. सोनिया ठाकुर ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान प्रत्येक पोलिंग बूथ में इसका इस्तेमाल किया जाएगा।