विद्या स्टोक्स खुद लडेगी चुनाव, ठियोग से कांग्रेस के दो.दो उम्मीदवारों ने भरा नामांकन

Date:

शिमला/ ठियोग.कुमारसेन सीट से विद्या स्टोक्स खुद चुनाव लड़ रही है। ठियोग से प्रत्याशियों के बदलने का सिलसिला पिछले दो दिन से चल रहा था, उसका अब पटाक्षेप हो गया है। इस सीट से अब विद्या स्टोक्स ने खुद मैदान में उतरने का फैसला लिया है। जाहिर है कि रविवार को कांग्रेस की सूची में पार्टी हाईकमान ने ठियोग सीट से दीपक राठौर को मैदान में उतारा था जिससे विद्या नाराज हो गई थी। इससे पहले विद्या ने तबीयत नासाज होने पर खुल पीछे हटते हुए इस सीट से विजयपाल खाची का नाम आगे किया था लेकिन पार्टी हाईकमान ने खाची के बजाय दीपक राठौर को टिकट दे दी। सूची में दीपक का नाम देख नाराज विद्या ने पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी से बात भी की थी। बताया जा रहा है राहुल गांधी की ओर से कहा गया कि अगर तो विद्या स्टोक्स खुद चुनाव लड़ती है तो ठीक है अन्यथा टिकट दीपक राठौर को ही दी जाएगी। इस पर विद्या ने खुद मैदान में उतरने का फैसला लिया है।

ठियोग विधानसभा हलके में रोचक स्थिति पैदा हो गई है। वहां पर कांग्रेस के दो.दो प्रत्याशी चुनाव में उतर गए हैं। एक तरफ मौजूदा विधायक व बागवानी मंत्री विद्या स्टोक्स ने नामांकन पत्र भरा है, वहीं इसी दल से दीपक राठौर ने भी नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। कांग्रेस हाईकमान ने रविवार को ठियोग सीट से दीपक राठौर को कांग्रेस प्रत्याशी घोषित किया था। लेकिन इस फैसले से विद्या स्टोक्स नाराज हो गई, स्टोक्स ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से दो टूक कहा कि उन्होंने अपने स्थान पर विजयपाल खाची को टिकट देने को कहा था, लेकिन फिर भी किसी दूसरे को टिकट दे दिया। स्टोक्स ने कहा कि यदि टिकट न बदला गया तो वे इस्तीफा दे देंगी। इसके बाद आज कांग्रेस हाईकमान ने स्टोक्स से कहा कि या तो वे चुनाव लड़ें, नहीं तो दीपक ही उम्मीदवार रहेंगे। इस पर स्टोक्स ने कहा कि वे चुनाव लड़ेंगी और आज उन्होंने फिर दोपहर बाद ठियोग में नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। कांग्रेस हाईकमान ने इस संबंध में स्टोक्स को पार्टी का प्रत्याशी भी घोषित कर दिया है, लेकिन अब स्थिति यह हो गई कि वहां दो उम्मीदवारों को पार्टी का प्रत्याशी बनाया गया है। इन दोनों ने आज नामांकन पत्र भी दाखिल कर दिया है। इससे अब वहां स्थिति रोचक हो गई है और अब देखना है कि इनमें से चुनाव में कौन उम्मीदवार रहता हैए इस पर नजरें टिकी हैं। हालांकि यह तय ही है कि बाद में दीपक राठौर को अपना नामांकन वापस लेना होगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

एमसी कोर्ट ने मस्जिद की तीन अवैध मंजिलों को दो महीनों में तोड़ने के दिए आदेश

एमसी कोर्ट ने मस्जिद की तीन अवैध मंजिलों को...

त्योहारों में घर जाना अब होगा आसान, कई ट्रेनों में सीटें खाली

त्योहारों में घर जाना अब होगा आसान, कई ट्रेनों...

एम्स बिलासपुर में पहला किडनी ट्रांसप्लांट, जेपी नड्डा ने मरीजों से की मुलाकात

एम्स बिलासपुर में पहला किडनी ट्रांसप्लांट, जेपी नड्डा ने...

परीक्षा में होगी निगेटिव मार्किंग, हर गलत जवाब पर कटेंगे इतने अंक, जानें भर्ती नियम

परीक्षा में होगी निगेटिव मार्किंग, हर गलत जवाब पर...