काँगड़ा/ राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने जिला कांगड़ा के लंज में चण्डीगढ़ पुलिस द्वारा पुलिस स्मरणोत्सव दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शहीद पुलिस एएसआई अमीन चन्द को श्रद्धांजली दी। यह दिवस हर वर्ष 21 अक्तूबरए 1959 को चीनी सेना द्वारा हॉट सप्रिंग लद्दाखद्ध में भारतीय सीमा पर गश्त कर रहे पुलिस कर्मियों पर किए गए हमले में मारे गए पुलिस जवान तथा गत वर्षों के दौरान समूचे देश में शहीद हुए पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजली देने के लिए मनाया जाता है। इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि शहीद अमीन चन्द क्षेत्र का गौरव हैं जिन्होंने देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर किए तथा भावी पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बने। उन्होंने कहा कि वह ऐसे व्यक्तियों में से थे, जिन्होंने अपने कार्यो के माध्यम से बलिदान का इतिहास रचा तथा क्षेत्र का नाम रोशन किया। उन्होंने कहा कि ऐसे महान व्यक्ति सदा हमारी यादों में अमर रहते हैं। राज्यपाल ने कहा कि वह समाजए समुदाय तथा देश जीवन्त हैं, जो अपने महान शहीदों को याद रखता है। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति हमें शिक्षा देती है कि जो लोग समाज के लिए जीते हैं उन्हीं का जीवन सार्थक होता है। उन्होंने आश्वासन दिया कि वह सरकार से क्षेत्र की ओर जाने वाली सड़क का नाम इस महान शहीद के नाम पर रखने के लिए आग्रह करेगें। राज्यपाल ने शहीद अमीन चन्द की विधवा शान्ति देवी को सम्मानित किया। राज्यपाल ने शहीद परिवार की ओर से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशला लंज के छात्रों को स्कूल बैग भी वितरित किए।
राज्यपाल ने दी शहीद अमीन चन्द को श्रद्धांजली
Date: